भिण्ड, 04 जनवरी। मानपुरा में सर्पदंश से मृत्यु होने एवं पिपरसाना में कच्ची दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर हुई मौत के दो मामलों में तहसीलदार गोहद के प्रतिवेदन पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद पराग जैन ने दोनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
विवेक पुत्र राजाराम जाटव निवासी मानपुर की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर उनकी वैध वारिस मां छोटी जाटव एवं अतिवृष्टि से कच्ची दीवार गिरने से विनय पुत्र लायकराम कडेरे निवासी पिपरसाना की मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस पिता लायकराम को आरबीसी 6(4) के तहत चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।