साइबर ठग ने भिण्ड एसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे रुपए

एसपी असित यादव ने लोगों को किया आगाह

भिण्ड, 27 दिसम्बर। साइबर ठगों के हौंसलें किस कदर बुलंदी पर हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने भिण्ड एसपी असित यादव का फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बना ली और कई लोगों को मैसेज कर रुपयों की मांग कर रहे हैं।
एसपी असित यादव को जैसे ही इसी जनाकरी मिली तो उन्होंने इस जांस पडता शुरू कर दी है कि ये फर्जी आईडी कहां से और किसने बनाई है, ‘एसपी असित यादव आईपीएस’ के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों और कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल लोगों को मैसेज किए गए, तथा लोगों से मदद के नाम पर रुपए मांगने का प्रयास किया जा रहा है। जब इस संबंध में एसपी को लोगों ने बताया तब उन्हें पता चला, तो वह हैरान रहे गए। एसपी ने तत्काल साइबर सैल को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
एसपी यादव ने बताया कि इस प्रकार के मामले पहले भी प्रकाश में आए हैं। जांच में पता चलता है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस प्रकार की खुराफात की जाती है, लेकिन ऐसे लोगों पर अब शिंकजा कसा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसी ने उनके नाम व फोटो के साथ फर्जी आईडी बनाई है वह आपसे संपर्क कर रुपए की मांग कर सकता है, इसलिए सावधान रहे हैं, किसी के पास कोई मैसेज आता है तो उसका स्क्रीनशॉर्ट और यूआरएल हमें जरूर उपलब्ध कराएं।