भिण्ड, 27 दिसम्बर। देहात थाना इलाके के ग्राम गुदू का पुरा रछेडी के हार में एक वृद्ध व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार प्रदीप पुत्र रामबिहारी बघेल उम्र 19 साल निवासी ग्राम गुदू का पुरा रछेडी ने मंगलवार को पुलिस को सूचना दी कि गांव के हार में बंधा वाले खेत में पेड पर फांसी का फंदा डालकर पोखन पुत्र हरपाल बघेल उम्र 85 साल निवासी गुदू का पुरा रछेडी ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।