भिण्ड, 27 दिसम्बर। जिले फूफ एवं गोरमी थाना क्षेत्र में दो किशोरों के अगवा होने के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने किशोरों के लापता होने के बाद फरियादियों की रिपोर्ट धारा 363 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पतारसी आरंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अनुरोध पुत्र राजबहादुर दीक्षित उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्र.सात फूफ ने थाना पुलिस को बताया कि उसका साला शिवा पुत्र श्यामचन्द्र गौड उम्र 14 साल मंगलवार की सुबह फूफ में ही कोचिंग पढने के लिए गया था। जो देर शाम तक वापस नहीं लौटा। वहीं गोरमी थाना पुलिस को फरियादी आशाराम सखवार उम्र 66 साल निवासी ग्राम चंद्रपुरा ने बताया कि गत सोमवार को उसका नाती निशांत पुत्र शिवराम शखवार उम्र 15 साल गांव में नहर के पास कहीं चला गया। जो अभी तक बापिस नहीं लौटा। फरियादी ने शंका जाहिर की है कि उसके नाती को गांव का लडका युवराज बहला-फुसलाकर अपने साथ अगवा करके ले गया होगा।