प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार गरीब कल्याण के लिए कर रही है काम : नरेन्द्र सिंह
ग्राम पंचायत अतरसूमा एवं नयागांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित
भिण्ड, 24 दिसम्बर। ग्राम पंचयात अतरसूमा एवं नयागांव में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय एवं भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए उन्हें जागृत किया और वहीं भारत सरकार और मप्र सरकार के गरीब कल्याणकारी योजनाओं को को बताया। ग्रामीणजनों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना एवं मौके पर मौजूद प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल समाधान के लिए निर्देशित किया।
सांसद संध्या राय ने कहा कि अमृतकाल में प्रवेश करते हुए विकसित भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वप्न को साकार करने के लिए हमें कृत संकल्पित होना होगा। यात्रा का उद्देश्य जो पत्र हितग्राही योजना से लाभान्वित नहीं हुए हैं, ऐसे व्यक्ति अपना आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आपकी सरकार आपकी योजना गांव-गांव लेकर आ रही है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी गांव-गांव में शिविर लगाकर लोगों को योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन ले रहे हैं, आप सभी लोग आवेदन करें और योजना को लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी विकास और प्रगति के लिए है, यात्रा का उद्देश्य जो वंचित हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने से रह गए हैं, इसीलिए यह गांव-गांव आपकी सरकार आपके द्वारा योजनाएं लाकर लोगों को दिलाने का काम कर रही है। वहीं मप्र में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण के लिए आगे बढकर कार्य कर रही है। कोई भी व्यक्ति योजना का लाभ लेने से वंचित न रह जाए, इसलिए हम सब की जिम्मेदारी है कि प्रशासनिक अधिकारी यात्रा के माध्यम से गांव-गांव पहुंचकर शिविर लगा रहे हैं। आप सभी लोग 26 जनवरी तक योजना का लाभ प्राप्त करके आप निर्भर विकास की मुख्यधारा से जुडे।
ड्रोन से फसलों पर किया दवाईयों का छिडकाव
सांसद संध्या राय एवं विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह की मौजूदगी में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा विकसित संकल्प भारत यात्रा के तहत किसानों की खेत में दवाईयों का ड्रोन के माध्यम से छिडकाव किया और ग्रामीणजनों को मशीन की विशेषताएं भी विभाग के अधिकारियों द्वारा समझाकर उन्हें जागृत किया गया। वहीं प्राकृतिक खेती के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री सुंदरपाल सिंह कुशवाह, मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह राठौर, महामंत्री सत्येन्द्र सिंह राजावत एवं ग्राम पंचायत के सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य, ग्रामीणजन मौजूद थे।