दतिया के अपर कलेक्टर पहुंचे दंदरौआ धाम

रामदास महाराज से लिया आशीर्वाद

भिण्ड, 24 दिसम्बर। अपर कलेक्टर दतिया रूपेश उपाध्याय परिवार सहित रविवार को जिले के प्रसिद्ध डॉक्टर हनुमान के दरबार में पहुंचकर उन्होंने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया।
महाराज ने चर्चा के दौरान अपर कलेक्टर से कहा कि दंदरौआधाम में डॉक्टर हनुमानजी महाराज सखी भेष में विराजमान हैं। अपर कलेक्टर ने महाराज से दंदरौआ धाम के विकास कार्यों पर भी चर्चा की। इस मौके पर रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नरेन्द्र चौधरी, प्राचार्य भोलाराम शर्मा, अंबरीश आचार्य, नरसी दद्दा, हरीओम बरुआ सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।