भिण्ड, 24 दिसम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतगत गल्ला मण्डी के पीछे गत रात्रि चोरों ने चार घरों पर धावा बोल दिया। दो घरों के ताले चटकाए और दो घरों में छत से घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। फरियादियों के अनुसार करीब चार लाख रुपए की नगदी एवं जेबरात चोरी हुए हैं।
जानकारी के अनुसार कस्बे में गल्ला मण्डी के पीछे रहने वाले ग्याप्रसाद पुत्र राजाराम जाटव के घर से चांदी की दो करधौनी, चांदी की दो जोडी पायल, सोने के जेबरातों में दो जोडी बाला, दो बैंदा, एक ओम तथा 20 हजार की नगदी चोरी होना बताया गया है। उधर सुरेश जाटव पुत्र रामस्वरूप जाटव के घर से चांदी की तीन जोडी करधौनी एवं तीन जोडी चांदी की पायलें चोरों ने पार कर दीं। सूरतराम पुत्र आशाराम जाटव के घर से सोने के दो जोडी वाला, सोने के दो जोडी टोक्स एवं दो ओम के अलावा 20 हजार रुपए नगदी चोरी हुए बताए गए हैं। इसके अलावा अजमेर सिंह पुत्र देवजीत सिंह जाटव के घर में भी चोरों ने धावा बोला है, उनके घर से कितना माल गया है, इस बात का खुलासा उनके अहमदाबाद से आने के बाद हो सकेगा। बताया गया है कि इनदिनों अजमेर सिंह अहमदाबाद में हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।