भिण्ड, 24 दिसम्बर। ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम किटी देवगढ में निर्माण के दौरान स्वीमिंग पुल की दीवार ढह गई, जिसमें दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कर्टर पुत्र रणधीर जाटव उम्र 35 साल निवासी ग्राम अकाह एवं अनिल उर्फ अमर पुत्र कुंअर सिंह धाकड उम्र 46 साल निवासी ग्राम अकाह थाना ऊमरी सोमवार को विभूति आश्रम ग्राम किटी देवगढ में स्वीमिंग पुल के निर्माण में मजदूरी करने गए थे। काम शुरू करने के दौरान सुबह करीब आठ बजे निर्मित हो रहे स्वीमिंग पुल की दीवार ढह गई और दोनों मजदूर उसके नीचे दब गए। जब उन्हें निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन दोनों को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद उन दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। वीरेन्द्र सिंह यादव पुत्र पदम यादव निवासी ऊमरी की सूचना पर ऊमरी थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।