दुर्घटनाओं में घायल महिला एवं पुरुष की उपचार के दौरान हुई मौत

भिण्ड, 24 दिसम्बर। जिले शहर कोतवाली एवं बरोही थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक प्रौढ व्यक्ति एवं महिला घायल हो गए थे, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलसि ने दोनों ही मामलों में मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक दीपक सिकरवर ने जानकारी देते हुए बताया कि गत पांच दिसंबर को सैनिक बोर्ड के सामने बाईपास रोड भिण्ड पर राकेश पुत्र वैजनाथ ओझा उम्र 46 साल निवासी रानी का ताल अटेर रोड भिण्ड को किसी अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी थी, जिससे वे घायल हो गए थे, उन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उन्होंने अपना दम तोड दिया। वहीं बरोह थाने में पदस्थ आरक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि गत सात दिसंबर को थाना क्षेत्र हुई एक दुर्घटना में मनोरमा पत्नी राजवीर सिंह उम्र 50 साल निवासी ग्राम बिछोली, थाना पावई घायल हो गई थी, उसे उपचार हेतु जेएएस अस्पताल ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उसने अपना दम तोड दिया।