मारपीट के दो मामलों में तीन आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 24 दिसम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत दो स्थानो से गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल तीन आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शिवहरे का पुरा बीटीआई रोड भिण्ड निवासी फरियादी नीतेश पुत्र राजेश श्रीवास उम्र 19 साल ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार की रात्रि में मोहल्ले में रहने वाले आरोपीगण राम खटीक एवं पवन खटीक ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं फरियादिया मिथलेश पत्नी मुकेश जाटव उम्र 37 साल निवासी न्यू कॉलोनी रेमजापुरा भिण्ड ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर आरोपी दिलीप जाटव ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 323, 294, 506 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।