नगर पालिका में भ्रष्टाचार करने वालों की अब खैर नहीं : नरेन्द्र सिंह

विधायक कुशवाह ने नगर पालिका के पार्षदों एवं अधिकारियों की बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिए निर्देश

भिण्ड, 23 दिसम्बर। विधायक बनने के बाद नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने नगर पालिका में प्रथम बैठक में सभी पार्षद अधिकारी और कर्मचारियों से मुलाकात की। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पात्र हितग्राहियों को केन्द्र और राज्य सरकार की 17 योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की जितनी भी योजनाएं है शहर का कोई भी व्यक्ति योजना से वंचित न रहे, इसकी जबावदारी हम सब पार्षदगण एवं अधिकारियों की है। गौरी सरोवर एक सुंदर पर्यटल स्थल के रूप में विकसित करना है, जिसके चारोंओर अच्छी डामरीकृत सडक का निर्माण किया जाएगा। जहां मीट मण्डी लगी है, वहां खुले में किसी भी प्रकार से मांस की बिक्री नहीं होगी, इसे किसी अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा। विकसित भिण्ड की कार्य योजना को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं नगर पालिका के सहयोग से तैयार करेंगे। अच्छे से सौंदर्यीकरण कॉम्पलेक्सों का निर्माण होगा। नगर पालिका को नगर निगम बनाने के प्रक्रिया को आगे बढाया जाएगा, जो ग्राम पंचायत छूट गई है उन्हें जुडवाया जाएगा।
उन्होंने निकाय सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए कर्मचारी पूरे समय अपनी सीट पर बैठें। मेला में जो अभी तक ठेकेदारी चली आ रही है, उसको समाप्त करते हुए दुकानों का आवंटन ऑनलाइन टेण्डर के माध्यम से किया जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि लंबित विकास कार्यों को आठ दिन के अंदर प्रारंभ करें अन्यथा इस प्रक्रिया को निरस्त किया जाएगा।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में सुनील बाल्मीक, नपा उपाध्यक्ष भानू भदौरिया, पार्षदगण वीरेन्द्र कौशल, सुनीता-सुनील कांकर, ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी, मनोज जैन, बिट्टू जैन, यश जैन, मनोज सिंह जीवन, दीपक शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
तीन से छह जनवरी तक शहर में लगेंगे शिविर
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत तीन जनवरी से छह जनवरी तक प्रत्येक वार्डों में चिन्हित स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें निराला रंग बिहार में तीन जनवरी को सुबह से सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक, नगर पालिका में तीन जनवरी को दोपहर दो बजे से पांच बजे तक, डाइट परिसर में चार जनवरी को सुबह 10 बजे से एक बजे तक, जामना रोड एमपी स्कूल के पास पांच जनवरी सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक, एमजेएस ग्राउण्ड में पांच जनवरी दोपहर दो बजे से शाम दो बजे तक, जैन डिग्री कॉलेज ग्राउण्ड में छह जनवरी से सुबह 10 बजे से एक बजे तक, डांक बंगला छह जनवरी को दोपहर दो बजे से पांच बजे तक आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 17 बिन्दुओं पर विकास कार्यों का लाभ दिलाया जाएगा। सभी वंचित हितग्राही अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।