विधायक नरेन्द्र सिंह ने अकोडा में 1.69 करोड के विकास कार्य का किया भूमि पूजन
भिण्ड, 23 दिसम्बर। भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने क्षेत्र की नगर परिषद अकोडा में 1.69 करोड के विकास कर्म का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर ग्रामीणजनों ने क्षेत्रीय विधायक का पुष्प हार पहनकर स्वागत किया।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनहित ऐसी सरकार है अकोडा नगर परिषद के विकास को आगे बढने का काम नगर परिषद द्वारा किया जाएगा विकास और प्रगति और आर्थिक के लिए कोई कसर नहीं छोडी जाएगी। नगर परिषद के प्रत्येक वार्डों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर गली और मोहल्ले को स्वच्छता की ओर जागृत करें ताकि आपकी नगर परिषद को इनाम मिलकर उन्हें पुरस्कार किया जा सके। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाए अच्छा सा अच्छा मटेरियल निर्माण में लगाकर क्वालिटी की सडक बनाई जाए। अकोड नगर परिषद में विकास कार्य में कोई कमी नहीं आएगी और एक नया अकोडा के रूप में विकसित करेंगे।
विधायक ने भूमि पूजन कार्यक्रम के तहत वार्ड क्र.चार में वीरेन्द्र शर्मा के मकान से महेश अहोलिया तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण, वार्ड क्र.सात में राजेश यादव से राधेश्याम के मकान तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण, वार्ड क्र.छह में राधे यादव के मकान से श्रीराम कटारे के मकान तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण, वार्ड क्र.पांच में राकेश पंडित के निवास से बडी जगह तक सीसी रोड नाली निर्माण, वार्ड क्र.10 में पंचमुखी हनुमान मन्दिर होते हुए सिद्ध बाबा मन्दिर से पप्पू रोया तक सीसी रोड नाली निर्माण, वार्ड क्र.चार में महावीर शरण से बद्रीप्रसाद के मकान तक सीसी नाली निर्माण, वार्ड क्र.तीन में सुमित कुमार से बिल्लू जाटव के मकान तक सीसी रोड नाली निर्माण, वार्ड क्र.चार में राम अवतार शर्मा के मकान से सहदेव की तरफ से सीसी रोड एवं नाली निर्माण, वार्ड क्र.सात में अशोक पुरोहित के मकान से जगदीश रजक के मकान तक सीसी रोड नई निर्माण, वार्ड क्र.14 में काली माता मन्दिर से महावीर पथरिया के मकान तक पेवर ब्लॉक एवं नाली निर्माण, वार्ड क्र.सात में वासुदेव कहां कर से राजेश भदौरिया के मकान तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण, वार्ड क्र.नौ में भगवान सिंह फौजी के मकान से चौक मोहल्ला होते हुए मुन्ना मास्टर की तरफ सीसी रोड नाली निर्माण, वार्ड क्र.15 में रामावतार से सीसी रोड नाली निर्माण, वार्ड क्र.चार में वार्ड क्र.एक में राजवीर यादव के मकान से छकूपुरा मार्ग तक सीसी रोड नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष रवि शत्रुघ्न सिंह यादव ने विधायक का स्वागत किया और समस्याओं से उनका ध्यान आकर्षित कराया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष हाकिम सिंह यादव, भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष पवन जैन, आनंद यादव एवं सभी पार्षदगण और आमजन मौजूद थे।