अटल स्मारक के शिलान्यास से पहले लिंक रोड बनाई जाए

ग्वालियर, 23 दिसम्बर। ग्वालियर में 21 करोड की लागत से शारदा बालग्राम की पहाडी पर बनने वाले अटल स्मारक के शिलान्यास से पहले पहाडी के पीछे की अधूरी पडी लिंक रोड बनाई जाना चाहिए। ये मांग मामा माणिकचंद बाजपेयी पत्रकार नगर सोसाइटी ने जिला और नगर निगम प्रशासन से की है। अटल स्मारक का शिलान्यास मुख्यमंत्री मोहन यादव करने वाले हैं।
शारदा बालग्राम के पीछे के हिस्से से सचिन तेंदुलकर मार्ग और कलेक्ट्रोरेट को जोडने वाले सडक के इस हिस्से को भूमाफिया ने बनने से रोक दिया था, जबकि सडक का 90 फीसदी काम हो चुका है। ये सडक बने बिना अटल स्मारक तक पहुंचने का रास्ता आसान नहीं हो सकता। उपनगर मुरार और झांसी की और से आने वाले पर्यटकों के लिए पहाडी के पीछे का ये हिस्सा बनना बहुत आवश्यक है। अभी पिछले दिनों विधानसभा चुनाव के समय जब कलेक्ट्रोरेट पर अन्यान्य कारणों से रास्ता बंद करना पडा था तब इसी लिंक रोड से आवाजाही की गई थी। विश्व विद्यालय के लिए भी ये वैकल्पिक रास्ता है, लेकिन बीते छह साल से ये सडक अधूरी पडी हुई है, जबकि इस सडक पर दिन-रात आवागमन चालू है।
मामा माणिकचंद बाजपेयी पत्रकार नगर में रहने वालों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही की वजह से इस लिंक रोड के आस-पास की खाली जगह को ट्रेचिंग ग्राउण्ड में तब्दील कर दिया गया है। पूरी सडक कचरे से अटी पडी है, ऐसे में यहां यदि अटल स्मारक बनाया जाता है तो उसकी सुंदरता में ये हिस्सा बहुत अशोभनीय लगेगा। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से मांग की है कि अटल स्मारक के शिलान्यास से पूर्व शारदा बालग्राम के पिछवाडे की इस अधूरी सडक का निर्माण कार्य यथा शीघ्र पूरा किया जाए।