बलराम सिंह की स्मृति में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 14 को फूफ में

भिण्ड, 22 दिसम्बर। बलराम सिंह राजवत की स्मृति में सेवार्थ जनकल्याण समिति सेवार्थ पाठशाला समूह ग्वालिर एवं अमित क्लीनिक फूफ के संयुक्त तत्वावधान में रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर द्वारा 14 जनवरी रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक अमित क्लीनिक इटावा रोड फूफ में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर के आयोजन की तैयारी को लेकर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूर्व प्रचार्य सिरमोहन सिंह चौहान, पूर्व सरपंच प्रदीप सिंह, पूर्व नप अध्ययक्ष संतोष शर्मा, समाजसेवी अभिषेक सोनी, कृष्णमुरारी दीक्षित, अजय तोमर, रविन्द्र सिंह, योगेश शर्मा उपस्तिथ रहे। बैठक में बताया गया कि परीक्षण्ण के उपरांत चयनित मरीजों का मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन रतन ज्योति नेत्रालय में नि:शुल्क किया जाएगा। नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन हेतु मरीज अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं मोबाइल नंबर अवश्य साथ में लाएं। मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु केवल मरीज को आना-जाना, रहने एवं खाने की व्यवस्था एवं काला चश्मा एवं दवाईयां आदि सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी।