भिण्ड, 20 दिसम्बर। जिले के मेहगांव एवं ऊमरी थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना पुलिस को फरियादी राजेश पुत्र अमर खरे उम्र 32 वर्ष निवासी धानमील के पीछे ग्राम खेरियातोर ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की दोपहर में वह पैदल कहीं जा रही था, तभी भारत मार्केट के सामने मौ रोड पर कार क्र. एच.आर.32 एफ .0921 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऊमरी थाना पुलिस को फरियादी बृह्मप्रकाश सिंह पुत्र धीरज सिंह यादव उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्र.13 ऊमरी ने बताया कि गत 15 दिसंबर को उसका साला धारा यादव पैदल कहीं जा रहा था, तभी गोविन्द के घर के सामने कनावर रोड पर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.आर.7734 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। फरियादी ने उपचार के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।