समाजसेवी बाबूराम शर्मा का निधन

भिण्ड, 19 दिसम्बर। अधिमान्य पत्रकार नीरज शर्मा के बाबा वरिष्ठ समाजसेवी बाबूराम शर्मा का सोमवार की रात्रि में 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे स्व. बटेश्वरी दयाल शर्मा के छोटे भाई थे। उनके निधन पर जनसंपर्क विभाग भिण्ड ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर आज से

भिण्ड। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों एवं कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उनके यहां सेवानिवृत्त एवं मृत शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरण हैं उन्हें जिला पेंशन कार्यालय में लगने वाले 20 से 22 दिसंबर तक शिविर में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी कार्यालय प्रमुख एवं आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण नहीं कराया जाता है तो आगामी दिसंबर 2023 का स्वयं का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा।