खनिजों के अवैध परिवहन, उत्खनन, भण्डारण पर हो कार्रवाई

टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 18 दिसम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिले में खनिजों के अवैध परिवहन, उत्खनन, भण्डारण की रोकथाम तथा निगरानी हेतु टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान एडीएम राजकुमार खत्री, खनिज निरीक्षक दिनेश धुर्वे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिले में खनिजों के अवैध परिवहन, उत्खनन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई, खनिज के ओवरलोड परिवहन भार क्षमता से अधिक बॉडी को हटाने तथा बिना नंबर के वाहन पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने, नाकों को स्थापित करने एवं संचालन, खनिज निर्धारित क्षेत्रों के आस-पास व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजन को अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर नियंत्रण किए जाने हेतु अवगत कराने व उन्हें अभियान से जोडने हेतु समुचित कार्रवाई की जाने पर चर्चा की गई। उन्होंने चंबल सेंचुरी, वन क्षेत्र में खनिजों का अवैध परिवहन, उत्खनन पाए जाने पर वन विभाग अपने स्तर पर कार्रवाई करें तथा यदि संभव हो तब यथा समय पर वन क्षेत्र से संभावित परिवहन, उत्खनन के नियंत्रण हेतु वन, राजस्व, पुलिस एवं खनिज अमले के सहयोग से कार्रवाई की जाए।