डॉ. मोहन यादव को सीएम बनाए जाने पर जताया हर्ष
भिण्ड, 13 दिसम्बर। डॉ. मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है। इसी तारतम्य में वृद्धाश्रम भिण्ड में वृन्दावन धाम के रामेश्वरदास महाराज एवं यादव यदुवंशी संगठन के संभागीय अध्यक्ष अंशु यादव हरचंदपुरा ने अपनी टीम के साथ सभी वृद्ध लोगों को फल और लड्डू खिलाकर बधाई दी।
रामेश्वरदास महाराज ने कहा कि सरकार ने मप्र को ओबीसी सामाज से एक पढ़े लिखे शिक्षित व्यक्ति डॉ. मोहन यादव को मप्र में मुख्यमंत्री बनाया है और हमें विश्वास है कि मोहन यादव मप्र में गरीबों के मसीहा बनकर काम करेंगे और विकास की गति को बढाएंगे। इस अवसर पर आचार्य राजेश्वरदास महाराज, यादव यदुवंशी संगठन के संभागीय अध्यक्ष अंशु यादव, समाजसेवी विजय यादव उर्फ छोटे, अनिल यादव, गोविन्द यादव, दिनेश यादव, सर्वेश यादव, अजय यादव, दलबीर यादव, महेश यादव, रामसिंह यादव, राजू यादव आदि मौजूद रहे।