भिण्ड, 12 दिसम्बर। मौ थाना इलाके में सलमपुरा गांव के पास स्थित बली बाबा के स्थान के पास मोटर साइकिल सांड से टकरा गई, जिससे बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सूचना पर से मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंगल सिंह पुत्र माताप्रसाद धानुक निवासी ग्राम देपुरा थाना स्योढा जिला दतिया ने पुलिस को बताया कि उसका भाई आनंद धानुक उम्र 24 साल सोमवार की शाम करीब सात बजे धर्मेन्द्र परिहार व पंकज शर्मा के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर गोहद से अपने गांव देपुरा की ओर आ रहा था। रास्ते में ग्राम सलमपुरा के पास स्थित बली बाबा के स्थान के निकट उसकी बाइक सडक पर बैठे सांड से टकरा गई, जिससे आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।