भिण्ड, 12 दिसम्बर। मौ थाना क्षेत्र के ग्राम मघन में एक 20 वर्षीय एवं गोहद थाना इलाके में 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेज कर एवं मर्ग दर्ज कर प्रकरण जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रामकुमार पुत्र अर्जुन सिंह कुशवाह निवासी ग्राम मघन ने पुलिस को सूचना दी कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे उसकी 20 वर्षीय लडकी ने अपने घर में छत के पंखे के कुंदे में साडी डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उधर गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम हनुमंत पुरा में देवा उम्र 19 साल पुत्री शिवनारायण गोले ने सोमवार को दिन में अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
विवाहिता फांसी पर झूली, हुई मौत
फूफ थाना क्षेत्र के ग्राम बहाराय का पुरा में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सत्यवीर पुत्र यदुनाथ सिंह भदौरिया निवासी ग्राम बहराय का पुरा ने थाना पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी रंजूदेवी उम्र 24 साल ने सोमवार की शाम अपने घर के अंदर छत के कुंदे से रस्सी डालकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेज दिया है।
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत बडा बाजार गोहद में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रवि पुत्र हरपाल माहौर उम्र 27 साल निवासी बडा बाजार गोहद ने पुलिस को सूचना दी कि मंगलवार की सुबह उसके बडे भाई राकेश माहौर उम्र 40 साल ने घर के कमरे में फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना आरंभ कर दी है।