भिण्ड, 12 दिसम्बर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत एक पखवाडा पूर्व दुर्घटना में घायल हुए दंपत्ति की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनसार जेएएच अस्पतल ग्वालियर के सीएमओ डॉ. गंगाराम वाचकले ने मालनपुर थाना पुलिस को सूचना दी कि गत 29 नवंबर को थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना में जय नारायण पुत्र ब्रह्मजीत राठौर उम्र 55 साल एवं उनकी पत्नी गायत्री राठौर उम्र 50 साल निवासीगण मेहरा कॉलौनी, थाटीपुर ग्वालियर घायल हो गए थे। उन्होंने उपचार हेतु जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां गत दिवस दोनों ने दम तोड़ दिया।