रोड शो करते हुए भिण्ड से लहार, दबोह, आलमपुर के लिए हुए रवाना
भिण्ड, 07 दिसम्बर। लहार विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू ने गुरुवार को अपने काफिले के साथ रोड शो किया। उनके साथ सैकडों वाहन एवं पार्टी कार्यकर्ता एवं आमजन सहित हजारों लोग शामिल रहे।
अम्बरीश शर्मा का काफिला गुरुवार को भिण्ड से बिरखडी, मछण्ड, लहार, दबोह, आलमपुर की ओर चला। वे भिण्ड से लेकर आलमपुर तक एक रोड शो के माध्यम से जनमानस से मुलाकात कर उनका आभार प्रदर्शन करने निकले हैं। बताया जा रहा है कि उनका रोड शो दबोह और आलमपुर देर रात तक पहुंचने की उम्मीद है। इस मौके पर जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजनों द्वारा उनकी अगवानी और स्वागत किया जा रहा है।