भिण्ड, 07 दिसम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गुरुवार को भ्रमण के दौरान मालनपुर थाना क्षेत्र की सीमा में संकट मोचन कंपनी के अवैध रेत से ओवरलोड दो डंपरों को पकडकर थाने में रखवा दिया है। साथ ही जिला माइनिंग अधिकारियों को दोनों डंपरों की जांच कर कार्रवाई हेतु आदेश दिए हैं।
माइनिंग अधिकारी द्वारा डंपरों की जांच करने पर बिना रॉयल्टी ओवरलोड डंपर रेत से भर पाए जाने पर डंपर क्र. एम.पी.07 सी.ई.7914 पर वैधानिक कार्रवाई कर दोनों डंपरों को मालनपुर थाने में रखवा दिए हैं। चेकिंग के दौरान दोनों डंफर को अवैध पाए गए। पकडे गये ट्रकों पर संकट मोचन लिखा हुआ है। वहीं सूत्रों की मानें तो रेत से ओवरलोड पकडी गई गाडियां जिले के एक बडे नेता के नजदीकी रिश्तेदार की हैं, जो अभी हाल ही में एक विधानसभा से चुनाव हार भी चुके हैं।
इनका कहना है-
भिण्ड कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान रेत से भरे दो डंपरों को पकडकर थाने पर रखवाया है, कार्रवाई हेतु माइनिंग विभाग को बोला गया है।
डॉ. संतोष यादव, थाना प्रभारी मालनपुर