भिण्ड, 07 दिसम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने सभी प्रत्याशियों से कहा है कि अंतिम व्यय लेखा व सार विवरण प्रस्तुत करने से पूर्व आठ दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक जिला पंचायत सभागार भिण्ड में लेखा मिलान व अंतिम व्यय लेखा सार विवरण प्रस्तुत करने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया है, जिसमें निर्वाचन व्यय लेखा पुस्तिका, व्यय व प्राप्ति के प्रमाणक (वाउचर), बैंक पासबुक अभिलेखों का लाया जाना अनिवार्य है।
विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत निर्वाचन व्यय लेखा अभिकर्ता को निर्वाचन व्यय लेखा पुस्तिका संधारण हेतु प्रशिक्षण प्रदाय किया गया था। आप सभी प्रत्याशियों ने प्रशिक्षण अनुसार व्यय की गई राशियों को लेखा पुस्तिका में दर्ज कर लिया गया होगा। निर्वाचन व्यय लेखा पुस्तिका में दर्ज व्ययों व प्राप्त राशियों के प्रमाणक भी रख लिए होंगे। उक्त प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से प्रत्येक प्रत्याशी स्वयं या उनके निर्वाचन व्यय लेखा अभिकर्ता उपस्थित रहेंगे।