बस की टक्कर से कॉलेज के मेन गेट टूटा, मामला दर्ज

भिण्ड, 07 दिसम्बर। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत बस की टक्कर से बालाजी कॉलेज मिहोना का मेन गेट टूट गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर बस चालक के विरुद्ध धारा 279, 327 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी डॉ. धर्मसिंह पुत्र मंगलीप्रसाद निवासी बालाजी कॉलेज मिहोना ने पुलिस को बताया कि गत चार दिसंबर को स्लीपर बस क्र. एम.पी.07 पी.5150 के चालक ने तेजी व लापरवाही से बस चलाते हुए कॉलेज के मेन गेट में टक्कर मार दी, जिससे गेट टूट गया।