भिण्ड, 06 दिसम्बर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जयपुर में हुई नृशंस हत्या के विरोध में बुधवार को अमायन बाजार बंद रहा। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता एवं अमायन के सैकडों लोग नारेबाजी करते हुए अमायन बाजार में पहुंचे और सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में बाजार बंद कराया। कार्यकर्ताओं एवं अमायन के लोगों का कहना है कि सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या करने बाले आरोपियों का एनकाउंटर किया जाएगा। अमायन बाजार बंद कराने के पश्चात राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता एवं अमायन के लोग पुलिस थाने पर पहुंचे जहां पर एक ज्ञापन सौंपा।