राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 10 को
भिण्ड, 05 दिसम्बर। आगामी राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 10 दिसंबर के सफल संचालन हेतु कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में मंगलवार को जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल गोयल ने अपील की कि आगामी राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में बूथ दिवस 10 दिसंबर को जिले के समस्त अभिभावक अपने-अपने शून्य से पांच वर्ष तक के समस्त बच्चों को बूथ पर लाएं तथा दो बूंद जिंदगी की पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुमित सिंह भदौरिया ने बताया कि किन्ही कारणों से बूथ दिवस 10 दिसंबर को बच्चे दवा पीने से छूट जाते हैं तो 11 एवं 12 दिसंबर को टीम द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।
डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल ने बैठक में निर्देशित किया कि उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु विकास खण्ड स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में बीटीएफ बैठक का आयोजन करें तथा शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय स्थापित कर स्कूलवार तथा आंगनवाडी केन्द्र वार सूची संधारित करें, जिससे सूक्ष्म कार्ययोजना निर्माण की जाए, जिससे अभियान को सफल बनाया जा सके। बैठक में डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. एमएस राजावत, जन अभियान परिषद भिण्ड के जिला प्रभारी शिवप्रताप सिंह भदौरिया, भागवंती बाई शिक्षा प्रसार समिति भिण्ड के अध्यक्ष शशिकांत शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड, जिला आयुष अधिकारी भिण्ड, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भिण्ड, स्वास्थ्य विभाग से सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक भिण्ड डॉ. अनिल गोयल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके व्यास, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ. आलोक शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी भिण्ड डॉ. डीके शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी भिण्ड डॉ. सुमित सिंह भदौरिया एवं विकास खण्ड से समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, समस्त ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर एवं समस्त ब्लॉक कम्यूनिटी मोबिलाईजर उपस्थित रहे।