चुनाव हारा हूं मन नहीं, दो चेहरे वाले होंगे बेनकाब : आर्य

गोहद में भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य की आभार सभा आयोजित

भिण्ड, 05 दिसम्बर। भाजपा प्रत्याशी एवं अनूसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने गोहद में सदर बाजार चौराहे पर आयोजित आभार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में जो परिणाम आया है हमें धैर्य रखना है, हमें किसी से बदला नहीं लेना है, हम अपनी सेवा व लगन से जनता के दिलों को जीतना हैं, हम संकल्प लेते है कि भले ही मैं विधायक नहीं हूं, मैने 40 वर्ष के राजनीतिक जीवन में न किसी की जमीन हडपी है और न ही किसी की पैसा खाया है। मैं तो एक साधारण परिवार में जन्मा, पार्टी ने मुझे तराशकर मटका बनाया जिसमें मैंने सदैव शीतलता प्रदान की। मेरे पास कोई खदान नहीं है, न ही मेरे पास उद्योग व्यापार है, मेरा एक ही कार्य है सेवा में सदैव सुख-दुख में भागीदार रहूंगा। आपके सम्मान, विश्वास सुरक्षा व विकास की गारंटी मेरी है।
भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने कहा कि मैं ये चुनाव भी नहीं लडना चाहता था, लेकिन पार्टी नेतृत्व का आदेश मिला तो चनाव लडना पडा। लेकिन मेरी 59 साल की अवस्था हो गई, अब ज्यादा दौडभाग नहीं होती, इसलिए अब में आगे चुनाव नहीं लडूंगा। चुनाव हारने का दुख इसलिए भी है कि गोहद के विकास का जो संकल्प था, जो सपने संजोये थे वो चकनाचूर हो गए। उन्होंने कहा कि गोहद में अब राजनीति का तरीका बदलेगा, मैं चुनाव हारा हूं, मरा नहीं हूं। पार्टी को मां बताकर पार्टी से गद्दारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, वो चेहरे बेनकाब होंगे जिसने जिस थाली में खाकर उसी में छेद किया।
गोहद में खुलेगा जनसंपर्क कार्यालय
गोहद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने कहा कि मैं भले ही चुनाव हार गया, लेकिन आपसे दूर नहीं जाऊंगा। क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए गोहद में जनसंपर्क कार्यालय खोलेंगे, जहां से लोगों की शिकायतों का निराकरण किया जाएगा, आप मुझे भी फोन कर सकते हैं।
प्रत्याशी व कार्यकर्ता की आंखों में आंसू
गोहद में आयोजित धन्यवाद सभा में जहां प्रत्याशी लालसिंह आर्य का गला भर आया और आंखों में आंसू थे और वो जनता व कार्यकर्ताओं से कह रहे थे कि मुझे भूल न जाना, वहीं कार्यालय समापन पर यहां कई कार्यकर्ता गले मिलकर रो-रो रहे थे, कार्यालय का माहौल गमगीन था। हालांकि लालसिंह आर्य कार्यकर्ताओं में ऊर्जा स्फूर्ति भर रहे थे, लेकिन जहां दुखों का पहाड टूटा हो वहां दिलासा काम नहीं आ रही थी।
भाजपा प्रत्याशी की आभार सभा आज मौ में
गोहद विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लालसिंह आर्य द्वारा विधानसभा चुनाव में जनता से मिले अपार जन समर्थन, स्नेह, आशीर्वाद के प्रति धन्यवाद प्रकट करने के लिए छह दिसंबर बुधवार को दोपहर एक बजे पुरानी नगर परिषद के पास हटवारा मौ में आभार सभा आयोजित की जा रही है। भाजपा मण्डल मौ अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह ने सभी कार्यकर्ताओं से सभा में उपस्थिति होने की अपेक्षा की है।