मध्यान्ह भोजन नियमित, मीनू अनुसार एवं गुणवत्ता पूर्ण वितरित हो
भिण्ड, 05 दिसम्बर। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड ने बताया कि कलेक्टर भिण्ड द्वारा समय-समय पर विद्यालयों में भ्रमण के दौरान मध्यान्ह भोजन नियमित एवं मीनू अनुसार बनता हुआ नहीं पाया गया है। जिस पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की, साथ ही संज्ञान में आया है कि कतिपय विद्यालय समय से संचालित नहीं पाए जा रहे हैं। इस कारण कई शिक्षक एवं जनशिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है।
समस्त जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र, जनपद शिक्षा केन्द्र अटेर, भिण्ड, गोहद, लहार, मेहगांव, रौन निर्देशित किया जाता है कि अपने अधीनस्थ विद्यालयों में सघन मॉनीटरिंग कर सुनिश्चित करें कि मध्यान्ह भोजन नियमित, मीनू अनुसार एवं गुणवत्ता पूर्ण वितरित हो साथ ही विद्यालय समय से संचालित हों, शिक्षक समय पर उपस्थित हों, विद्यालयों में पठन-पाठन विभाग के निर्देशों के अनुरूप हों तथा छात्रों का उपलब्धि स्तर बेहतर हो। किसी भी अनियमितता की स्थिति में बीआरसीसी के माध्यम से प्रतिवेदन इस कार्यालय को प्रेषित किया जाए। भविष्य में कलेक्टर भिण्ड एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के भ्रमण के दौरान विद्यालयों में कोई अनियमितता पाई जाती है तो संस्था प्रमुख के साथ-साथ आपकी भी जबाबदेही होगी।