आत्मविश्वास गंभीर परिस्थितियों को खत्म करता है : मनोरमा

ब्रह्माकुमारी आश्रम में ‘जीवन को खुशहाल कैसे बनाएं’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 04 दिसम्बर। ब्रह्माकुमारी आश्रम परिसर मालनपुर में ‘जीवन को खुशहाल कैसे बनाएं’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने बताया जीवन में चाहे कितना भी तनाव हो, कितनी भी परिस्थितियां गंभीर हों, हमें अपनी हिम्मत को खत्म नहीं करना चाहिए और यह हिम्मत भगवान का ध्यान रखने से और खुश रहने से मिलती है। जब हम क्रोध करते हैं तो हमारा खून जल जाता है, हमारी शक्ति खत्म हो जाती है और जब हम खुश होते हैं तो हमारे अंदर शक्ति आ जाती है, ऊर्जा का प्रभाव होता है। इसीलिए हमें खुश रहने की पूरी कोशिश करना चाहिए। कार्यक्रम के अतिथि बीएसएफ कमांडेण्ट यदुवंशी, चीफ इंजीनियर टीडी वर्मा, वरिष्ठ अधिकारी मनोरमा पहुंचे और सभी ने बताया कि आत्मविश्वास और परमात्मा विश्वास का होना बहुत जरूरी है, जो हमें प्रतिदिन समय निकाल कर आत्म चिंतन करने से मिलता है। पोरसा सेवा केन्द्र प्रभारी स्वच्छता एम्बेसडर ब्रह्माकुमारी रेखा बहन ने मन को साफ रखना एवं बाहर की सफाई पर जोर दिया, प्रतिदिन हमें अपने विचारों की चेकिंग करना चाहिए और व्यर्थ चिंतन समाप्त करना चाहिए। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमार सतनाम भाई, महेश भाई, श्याम भाई, अर्चना बहन, सृष्टि बहन, पूजा बहन, खुशबू बहन आदि उपस्थित थे।