चुनाव में लहार विधानसभा के प्रभारी रहे पाठक
भिण्ड, 04 दिसम्बर। मप्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड जीत पर भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा की जनहितकारी नीतियों और विकास कार्यों के लिए जनता ने अप्रतिम विजय का यह आशीर्वाद दिया है। यह जीत प्रदेश के गरीबों, किसानों, नौजवानों, माताओं-बहनों की विजय है। प्रधानमंत्री की गारंटी पर जनता का अटूट विश्वास है। भाजपा की डबल इंजन सरकार को मप्र की जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला है। इस जीत में प्रदेश सरकार के हर वर्ग की योजनाएं बहुत कारगर साबित हुई। उन्होंने इस प्रचण्ड जीत के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर, युवामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार और अपना सब कुछ पार्टी के लिए समर्पित करने वाले कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई दी है।
जिले में भाजपा प्रत्याशियों की जीत पर भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि जिले में भिण्ड से नरेन्द्र सिंह कुशवाह, मेहगांव से राकेश शुक्ला एवं लहार से अम्बरीश शर्मा गुड्डू जिन्हें जनता की मांग पर पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था, इसलिए ये जीत जनता की जीत है। जिले में 2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 2023 के चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीनों नवनिर्वाचित विधायकों को भी बधाई दी है।
पाठक ने चुनाव में प्रभारी के तौर पर विधानसभा लहार की जीत पर कहा कि मैंने मतदान से पहले ही कह दिया था कि लहार विधानसभा की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू 33 साल के कांग्रेस के शासनकाल का अंत करेंगे। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू ने लहार विधानसभा चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया। भिण्ड के नवनिर्वाचित विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह को माल्यार्पण के दौरान किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेन्द्र टंटी राजावत, भाजपा नेता सिद्धार्थ जैन, जिला सह कार्यालय मंत्री रोहित शाक्य, युवामोर्चा जिला आईटी प्रभारी दीपेश तोमर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गोहद में भाजपा की आभार सभा आज
भिण्ड। गोहद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य द्वारा विधानसभा चुनाव में जनता से मिले अपार जनसमर्थन, स्नेह व आशीर्वाद के प्रति धन्यवाद प्रगट करने के लिए आभार सभा का आयोजन पांच दिसंबर को दोपहर दो बजे सदर बाजार चौराहे पर आहूत की गई है। गोहद विधानसभा की समस्त जनता से अपील है कि आभार सभा में उपस्थित होकर भाजपा को अनुग्रहित करें।