मजिस्ट्रेट चेकिंग में दस से ज्यादा स्कूल वाहनों के काटे चालान

प्रथम व्यवहार न्यायाधीश चलाया चेकिंग अभियान

भिण्ड, 02 दिसम्बर। उच्च न्यायालय मप्र के आदेशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश के अनुक्रम में न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लहार मनोज कुमार भाटी वरिष्ठ खण्ड लहार द्वारा शनिवार को नगर में थाना प्रभारी वरुण तिवारी के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दस स्कूली वाहनों पर पांच हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की गई।
नगर में संचालित अधिकतर स्कूल वाहन संचालक चेकिंग अभियान के दौरान बगलें झांकते नजर आए। चेकिंग में पकडे गए अधिकतर वाहन तो पूरे कागज ही उपलब्ध नहीं करा सके। बच्चों को सीट से अधिक संख्या में बिठाया गया था। इसके साथ ही इन वाहनों में अग्निशमन यंत्र तक उपलब्ध नहीं मिले। कई गाडियों में सीट बेल्ट तक नहीं मिले। जिस पर न्यायाधीश ने नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद इन वाहनों पर कार्रवाई की गई।