भिण्ड, 01 दिसम्बर। शा. महाविद्यालय आलमपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जागरुकता रैली निकाली गई। रैली को प्रो. डीके माहौर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शा. महाविद्यालय परिसर से शुरू हुई रैली नगर परिषद कार्यालय, बस स्टेण्ड होती हुई विजय मंच पहुंची। जहां पर छात्राओं द्वारा रेड रिबन क्लब की रंगोली बनाई गई और मोमबत्ती जलाकर एवं स्लोगन लिखी तख्तियों का प्रदर्शन कर एड्स महामारी के प्रति लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ ने विजय मंच पर अमर शहीद विजय सिंह परिहार एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद रैली बाजार वाले हनुमान मन्दिर, पुरोहित मोहल्ला, चौधरी हॉल, छेदी मन्दिर होते हुए वापस महाविद्यालय पहुंची जहां पर रैली का समापन हुआ।
एड्स रोग के बारे में जागरूकता बढाने और इस बीमारी से बचाव को लेकर लोगों को सचेत करने के उद्देश्य से हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इसी के तहत शा. महाविद्यालय आलमपुर द्वारा शुक्रवार को आलमपुर नगर के प्रमुख मार्गों पर जागरुकता रैली निकाली गई। जिसमें एनएसएस स्वयं सेवक, एनसीसी कैडेट्स, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भगवान सिंह निरंजन, एनसीसी तीस मारखां बटालियन के हवलदार महिपाल सिंह तोमर, नीरज यादव, शिवेन्द्रमणि शुक्ल, अनिल चौधरी, आदित्य दिवोलिया, विजय राजौरिया, बलवीर सिंह, अनूप उदैनिया, संजय नायक, अमित कौरव, अजय कुशवाह, जीपी कुशवाह, लाखन सिंह कौरव, ऋषि त्रिवेदी, मनोज गुप्ता, राजकुमार परिहार इत्यादि उपस्थित थे।