राम मन्दिर अयोध्या से आए कलश की दबोह में निकली शोभायात्रा

भिण्ड, 30 नवम्बर। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आए पीले अक्षत (चावल) कलश की दबोह नगर में शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर के प्रमुख्य मार्गों से गुजरती हुई मण्डी प्रांगण वाले हनुमान मन्दिर पर समाप्त हुई। अयोध्या में रामलला के नवनिर्मित मन्दिर में कलशों का पूजन कराया गया था।
वहीं गुरुवार को कलश दबोह नगर पहुंचा, जिसका मण्डी वाले हनुमान मन्दिर पर विधिवत पूजन किया गया। इसके पश्चात चौक मोहल्ला चुंगी वाली माता के मन्दिर से सैकडों सनातनियों ने विशाल चल समारोह निकाला। जो रीक्षा मोहल्ला, गणेश चौक, बस स्टैण्ड से होता हुआ पतारा बाग हनुमान मन्दिर पर पहुंचा। जहां उस कलश का पूजन कराया गया। इसके बाद यह चल समारोह कोंच तिराहा, लक्ष्मी की दुकान, गायत्री नगर से होता हुआ। अंत मे मण्डी प्रांगण के हनुमान मन्दिर पर पहुंच कर कलश की विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। इस कलश चल सामारोह का पूरे रास्ते मे नगर के सनातनी भाइयों तथा महिलाओं ने अपने-अपने दरबाजे पर पूजन किया और राशि भेंट की।
यहां बता दें कि इस कलश में रामलला के मन्दिर से पीले अक्षत (चावल) आए हैं, जो नगर वासियों को अयोध्या में नवनिर्मित मन्दिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन आमंत्रण के रूप में भेंट किए जाएंगे। ज्ञात रहे कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।