मेहगांव में चल रही है रामलीला
भिण्ड, 30 नवम्बर। मां सरस्वती सामाजिक एवं धार्मिक रामलीला कला मण्डल द्वारा दंदरौआ सरकार महामण्डलेश्वर रामदास महाराज की अध्यक्षता में मेहगांव में चल रही रामलीला में बुधवार की रात्रि में लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया। रामलीला के शुभारंभ में भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने आरती की तथा 21 हजार की राशि रामलीला मण्डल को दान की। इस अवसर पर दिनेश कांकर एवं ब्रजकिशोर मुदगल भी मौजूद रहे।
रामलीला में नल-नील के द्वारा सेतु निर्माण होने पर प्रभु श्रीराम लंका की ओर प्रस्थान करते हैं तथा अपने दूत अंगद को भेजकर शांति का प्रस्ताव रावण को भेजते हैं। अंगद की बात पर रावण ध्यान नहीं देता और अंतिम उपाय के रूप में युद्ध का निर्णय लिया जाता है। प्रभु श्रीराम सेना की चार टोलियां बनाते हैं और चारों ओर से लंका पर चढाई करते हैं। लंका का युवराज मेघनाथ अपनी सेना लेकर घनघोर युद्ध करता है और अंतिम उपाय के रूप में ब्रह्म शक्ति का प्रयोग करता है, जिससे लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं, उन्हें देखकर राम व्याकुल होकर संजीवनी बूटी लेने के लिए हनुमान जी को भेजते हैं, हनुमान जी संजीवनी लेकर आते हैं और वैद्य सुखेन संजीवनी का सेवन कराकर लक्ष्मण को जीवित कर लेते हैं, जिससे पूरे रामादल में आनंद की लहर दौड जाती है फिर वैद्य को लंका में पहुंचा दिया जाता है।