भिण्ड, 30 नवम्बर। मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं लहार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गोविन्द सिंह को जीत दिलाने की प्रार्थना लेकर लहार क्षेत्र के ग्राम परा के युवा खाटू श्याम की शरण में अर्जी लगाने निकले हैं।
यह युवा एमबीए डिग्री धारी है, दूसरा युवा नीट की तैयारी कर रहा है। एमबीए पास प्रिंस गुर्जर का कहना है कि पिछले कई वर्षों से विधानसभा चुनाव पर हम लोग उनकी जीत को लेकर खाटू बाबा की शरण में अर्जी लगाने जाते हैं और हर बार हमारी अर्जी स्वीकार हुई। वहीं दूसरी तरफ नीट कर रहे युवा राज गुर्जर का कहना है कि लहार विधानसभा क्षेत्र में डॉ. सिंह विकास की गंगा बहाते चले आ रहे हैं और उनके द्वारा किए गए विकास कार्य किसी से छिपा नहीं है। इसके अलावा वह हर एक गरीब परिवार के दुख दर्द में हमेशा कंधा से कंधा मिलाकर खडे होकर सभी का साथ निभाते हैं इस लिए हम दर्जनों युवा साथी हर विधानसभा चुनाव के बाद अपने नेता की जीत के लिए खाटू श्याम के दरबार पहुंचते हैं।