भिण्ड, 30 नवम्बर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. विमलेश गौतम की सेवानिवृत्ति के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ.विमलेश गौतम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा देना मेरा ध्येय था, मेरी पोस्टिंग 1998 में गोहद हुई, इन वर्षों में यहां के लोगों का जो प्यार, सम्मान मिला उसे में जीवन भर नहीं भूल सकूंगी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा ने कहा कि डॉ. गौतम मैडम से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि मैडम से चिकित्सा क्षेत्र में बहुत कुछ सीखने को मिला, जो हम सब को भविष्य में बहुत काम आने वाला है। डॉ. सिखा सिंह ने कहा कि वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौतम के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद उत्तरोत्तर तरक्की कर रहा है। डॉ. धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि डॉ. विमलेश गौतम का व्यवहार स्टाफ के साथ हमेशा मधुर रहा, मैडम ने कोरोना काल में जो कार्य किया वह बहुत ही सराहनीय है।
कार्यालय की ओर से बीपीएम वीरेन्द्र अटल ने कहा कि मैडम के द्वारा जो स्वास्थ्य सेवाएं केन्द्र में दी गईं, वह बहुत ही सराहनीय और कभी भुलाई नहीं जा सकतीं। रेडियोग्राफर रवि जोशी ने कहा कि गौतम मैडम हमेशा स्वास्थ्य सेवाएं के क्षेत्र में 24 घण्टे तत्पर रहीं, कभी भी किसी भी आपातकालीन चिकित्सा सेवा में मैडम अस्पताल में उपलब्ध रहती हैं। इस अवसर अस्पताल स्टाफ के कई लोगों के वक्तव्य दियर। कार्यक्रम में डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. धीरज गुप्ता, विक्रम मिलन, डॉ. प्रांजल सिंह, नर्सिंग अधिकारी ऊषा राय, लेखा श्रीवास्तव, नेहा, सोनाली प्रतिभा, मुस्कान, सुरभि, पूजा, रूपाली, फार्मासिस्ट श्रीकांत, प्रभात, स्नेहलता, जानकी तोमर, गेंदालाल, संजू गर्ग, सत्यवती, सतेन्द्र, प्रदीप भटेले, दुर्गाप्रसाद, अनिल, प्रेमलता गुप्ता, मालती गुप्ता, लैब टेक्नीशियन लोकरंजन श्रीवास्तव, मुनेन्द्र बघेल, डॉ. निकिता सिंघल, डॉ. विक्रम मिलन, डॉ. अर्जुन सिंह भदौरिया, गौरव बाथम इत्यादि अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहा।