भिण्ड, 30 नवम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में रेत के अवैध परिवहन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई को जारी रखते हुए बुधवार की देर रात्रि मौ क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन करते हुए सात ओवर लोड डंपर जब्त कराए और ओवर लोडिंग की कार्रवाई करते हुए थाना मौ की अभिरक्षा में रखवाए गए।
ट्रेक्टर का डेक चोरी, मामला दर्ज
भिण्ड। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुरावली से कोई अज्ञात चोर ट्रेक्टर का डेक चुरा ले गया। पुलसि ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार फरियादी कमल सिंह पुत्र रामसहाय कौरव उम्र 47 साल निवासी ग्राम मुरावली ने पुलिस को बताया कि गत 22 नवंबर को उसका ट्रेक्टर घर के बाहर खडा था, तभी कोई कोई अज्ञात चोर उसक डेक चुरा ले गया।