भिण्ड, 30 नवम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कीरतपुरा में एक प्रौढ व्यक्ति का शव उसके घर के टीनशेड में फांसी पर लटका मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विजय सिंह पुत्र मोहरमन शाक्य उम्र 40 साल निवासी ग्राम कीरतपुरा ने बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई रामबाबू शाक्य उम्र 45 साल का शव घर के टीन शेड में बिजली के तार में फांसी पर लटका हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक ने फांसी स्वयं लगाई या फिर किसी ने उसे मारकर फांसी पर लटकाया है, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।