दुर्घटना में वृद्ध की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 30 नवम्बर। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत हुई दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल भिण्ड के वार्डबॉय अनिल तिवारी ने पुलिस को सूचना दी कि वार्ड क्र.13 फूफ निवासी जयराम ओझा उम्र 65 साल मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात्रि में दुर्घटना में आहत हो गए थे। उन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में लाया गया था, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।