रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट, क्रॉस मामला दर्ज

एक पक्ष के आरोपियों ने कट्टा एवं बंदूक से किए फायर

भिण्ड, 30 नवम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम धनौली में रंजिश के चलते दो पक्षों विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के आरोपियों ने कट्टा एवं दुनाली बंदूक से हवाई फायर कर दिए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट दोनों पक्ष के कुल 13 आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार प्रथम पक्ष के फरियादी अजय सिंह पुत्र रामरतन सिंह भदौरिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम धनौली ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह पुरानी रंजिश के चलते आरोपीगण अजीत, अप्पे, अतुल, कौशलेन्द्र, आनंद, अनिल, आकाश एवं सतेन्द्र भदौरिया निवासी ग्राम धनौली, देवेन्द्र गुर्जर निवासी ग्राम हीरापुरा ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों उसके साथ मारपीट कर दी और आरोपी अजीत भदौरिया ने 12 बोर दुनाली बंदूक एवं अतुल भदौरिया ने 315 बोट के कट्टे से जान से मारने की नीयत से फायर किए। जिससे फरियादी बाल-बाल बच गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 307, 323, 294, 336, 506, 147, 148, 149 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी सतेन्द्र पुत्र महिपाल उर्फ बडेलला भदौरिया उम्र 36 साल ने बताया कि आरोपीगण भानू, लला, सोनू भदौरिया निवासी ग्राम धनोली, 4.जबर सिंह गुर्जर निवासी ग्राम हीरापुरा ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।