समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 28 नवम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, एडीएम राजकुमार खत्री सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान लंबित सभी शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें। आमजन की समस्याओं का निराकरण करना ही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्वाचन कार्य से मुक्त होने के पश्चात विभाग में लंबित सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों की समीक्षा करें तथा अधीनस्थ एल-1 अधिकारियों के माध्यम से उनका निराकरण सुनिश्चित कराएं। सभी जिला प्रमुख अधिकारी एवं उनका मैदानी अमला विभाग की दैनिक गतिविधियों को संचालित करें तथा आमजन की समस्याओं का गंभीरता के साथ निराकरण भी कराएं।
उन्होंने कहा कि उपार्जन का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जिले में खाद की उपलब्धता एवं सीसीबी से पैक्स की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सीसीबी, डीएमओ मार्कफेड एवं उप संचालक कृषि समन्वय के साथ कार्य करें।