मौ में चादर पोशी के साथ शुरू हुआ उर्स समारोह

भिण्ड, 28 नवम्बर। नया बस स्टैण्ड मौ स्थित दरगाह सैय्यद सुब्हान अली शाह चिस्ती रहमान पर मंगलवार को चादर पोशी और संगीतकारों द्वारा प्रस्तुत कब्बलियों से तीन दिवसीय उर्स समारोह का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी केशव देसाई सहित उपस्थित श्रृद्धालुजनों ने दरगाह स्थित मकर पर चादर चढाई और मन्नत मांगी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सालाना उर्स समारोह का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया जा रहा है।
उर्स कमेटी के संचालक सैय्यद असपाक अली बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 नवंबर को रात नौ बजे से महफिल ए शमा होगी, जिसमें दिल्ली से आ रहे कव्वाल रहीश मियां कव्वाली गाएंगे और 30 नवंबर को दोपहर 12 बजे से कुल और रंग की महफिल ग्वालियर से आ रहे कव्वाल सलीम झनकार व इरशाद अली गाएंगे। उर्स समारोह की तैयारियों में जुटे कमेटी के नियामत अली, अबरार पठान, छोटे अब्बासी, रज्जब अब्बासी, अफसर गौरी, शारिफ खां, शाहरुख खां गौरी, अरवाज बगिया, आसिफ शाह, नसीम शेख, इकलाश मोहम्मद, हारून कुरैशी, जब्बार सरमानी, इसराज खां, जब्बार ऊपरटोला, साबत अली बाबा को आदि ने समस्त नगर वासियों से उर्स शरीफ मे शामिल होने की गुजारिश की है।