दंदरौआ धाम पर समाजसेवी चुरारिया आज कराएंगे विशाल भण्डारा

भिण्ड, 28 नवम्बर। अखिल कौटि ब्रह्माण्ड नायक श्रीहरी की कृपा से दंदरौआ धाम में 29 नवंबर बुधवार को विशाल भण्डारे का आयोजन समाजसेवी नाथूराम शर्मा चुरारिया तेजपुरा की ओर से किया जा रहा है।
समाजसेवी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दंदरौआ धाम मे आयोजित शिव महापुराण की कथा का आयोजन का श्रीगणेश हो गया है, जिसमे कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से अमृतमयी कथा का रसपान करने हेतु जिले से लेकर संभाग स्तर तक के श्रृद्धालुओं द्वारा भारी संख्या में शिव महापुराण की कथा का रसपान करने हेतु आगमन के साथ समीपवर्ती राज्यों से आने वाले श्रृद्धालुओं की अपार भीड को सुव्यवस्थित कथा का रसपान कराने एवं व्यवस्थित रूप से भोजन भण्डारे को संपन्न कराने हेतु जिलेभर के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी सहित क्षेत्र वासियों द्वारा दिन-रात सेवाभाव से समर्पित भावना के साथ सहयोग प्रदान करते हुए अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जा रहा है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महामण्डलेश्वर रामदास महाराज के जन्मोत्सव से शिव महापुराण की अमृतमयी कथा के दंदरौआ धाम में चल रहे आयोजन में सहयोग स्वरूप बुधवार को भण्डारे की व्यवस्था अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के प्रदेश अध्यक्ष नाथूराम शर्मा चुरारिया तेजपुरा द्वारा की जा रही है। जिसमें आप सब सादर पधारकर शिव महापुराण की अमृतमयी कथा का रसपान करते हुए डॉक्टर हनुमानजी के भोग का आनंद प्राप्त करें।