पेटीएम पर ओटीपी भेजकर किया 31 हजार का गबन, मामला दर्ज

भिण्ड, 27 नवम्बर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत बडा बाजार गोहद में पेटीएम पर फर्जी ओटीपी द्वारा लगभग 31 हजार रुपए गबन करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 420 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी शैलेन्द्र पुत्र धनीराम सोनी उम्र 42 साल निवासी बडा बाजार गोहद ने पुलिस को बताया कि गत 18 अगस्त को आरोपी जमाल खान निवासी ए 7761 ब्लॉक जेजे कॉलोनी नांग्रोई निलॉथी न्यू दिल्ली द्वारा उसे पेटीएम द्वारा फर्जी ओटीपी भेजी गई, जिस पर उसने क्लिक कर दिया तो आरोपी ने ओटीपी द्वारा उसके खाते से 30 हजार 970 रुपए का गबन कर उसके पेटीएम अकाउंट को हेक कर लिया।