ग्रामीण का आरोप- कंपनी मैनेजर ने भी खाया कमीशन
भिण्ड, 27 नवम्बर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित मोंडलेज (कैडबरी) कंपनी द्वारा अधिकृत स्वयंसेवी संस्थाओं पर क्षेत्रीय विकास के नाम पर करोडों डकारने का आरोप लगाया जा रहा है।
मालनपुर निवासी लालजी सिंह ने बताया कि कंपनी ने कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं को स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं शिक्षा, बालक-बालिकाओं के कुपोषण, क्षेत्रीय जनता को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के नाम पर करोडों रुपए फण्ड दिया था। जिसके चलते संस्थाएं कई वर्षों से क्षेत्र में काम कर रही हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं दिख रहा है। शासकीय कार्यक्रमों में बैनर लगाकर संस्थाओं के कर्मचारी अपना कार्यक्रम कर माल कमा रहे हैं, लेकिन संस्थाओं द्वारा क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया गया है। इस संबंध में पूर्व में भी स्थानीय निवासियों ने कई बार शिकायतें की थीं, बावजूद भी संस्थाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। सूत्र बताते हैं कि कंपनी मैं बैठे कुछ मैनेजर और स्वयंसेवी संस्थाओं के कर्ताधर्ता विकास के नाम पर कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत दिए गए करोडों के बजट को बंदरबांट कर हडप रहे हैं और स्थानीय निवासियों को ठेंगा दिखाया जा रहा है।