भिण्ड, 27 नवम्बर। दबोह थानातंर्गत रतनपुरा तिराहा की पुलिया के पास बीती रात एक व्यक्ति का शव पडे होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बीरेन्द्र उर्फ मर्द पुत्र रामदास जाटव उम्र 45 साल निवासी ग्राम वेलमा थाना आलमपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। दबोह पुलिस ने शव को अंतिम परीक्षण के लिए लहार स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे एक्सीडेंट मान कर चल रही हैं। लेकिन पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि उक्त व्यक्ति की हत्या की गई है या कोई एक्सीडेंट है। लाबारिश शव मिलने की खबर से लहार एसडीओपी विरवाल घटना स्थल पर पहुंचे और शव तथा स्थल का मुयायना किया। फिलहाल दबोह पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई हैं।