सर्प के काटने से प्रौढ की मौत

भिण्ड, 27 नवम्बर। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमहा में एक प्रौढ व्यक्ति को सर्प ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भौदे पुत्र राजू कुशवाह उम्र 75 साल निवासी ग्राम अमहा ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम को उसके छोटे भाई दुलीचंद कुशवार उम्र 45 साल को घर में सर्प ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कल

भिण्ड। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह से प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्भधारण एवं प्रसवपूर्व निदान-तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम (पीसी-पीएनडीटी एक्ट) के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन 29 नवंबर को दोपहर दो बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभाकक्ष भिण्ड में किया जाएगा। बैठक से संबंधित समिति सदस्यों को निर्धारित दिनांक व समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।