बालक लापता, अपहरण का मामला दर्ज

भिण्ड, 26 नवम्बर। शहर के मीरा कॉलोनी से एक नौ वर्षीय बालक लापता हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बालक के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कल्लू पुत्र माताप्रसाद छारी निवासी मीरा कालौनी भिण्ड ने कोतवाली पुलिस को बताया कि शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे से उसका नौ वर्षीय लडका राजवीर अचानक लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद नहीं मिलने पर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे संदेह है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध बालक के अपहरण का प्रकरण पंजीबद्ध कर उसकी पतारसी आरंभ कर दी है।