जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध, कृषि वैज्ञानिकों की सलाह पर खाद को उपयोग करें : नरवरिया

निजी विक्रेताओं को टोकन के माध्यम से ही खाद का बिक्री की जाए : दैपुरिया

भिण्ड, 25 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया एवं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय दैपुरिया ने जिले के किसानों से धैर्य की अपील करते हुए कहा कि जिले किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सुगमता से उर्वरक किसानों की जरूरत के अनुसार और वैज्ञानिक अनुसंशा के हिसाब से प्रदाय करने के उद्देश्य से वितरण को पारदर्शी बनाते हुए सभी निजी विक्रेताओं का स्टॉक उर्वरक कंपनियों से प्राप्त कर सरकारी नगद विक्रय केन्द्रों से पीओएस अनुसार वितरण के निर्देश उप संचलक कृषि को दिए है। इसके साथ ही जिले को प्राप्त एलॉटमेंट जो मार्कफेड को 70 प्रतिशत मिलता है, लेकिन उर्वरक प्रदाय कंपनिया निजी 30 प्रतिशत प्रदाय नहीं कर रही। इस संदर्भ में आईपीएल कंपनी के रीजनल मैनेजर सिंह को निर्देश दिए हैं कि जिले की एलॉटमेंट की नियमानुसार पूर्ति करें, अन्यथा आपके विरुद्ध शासन को लिखा जाएगा।
जिलाध्यक्ष नरवरिया एवं दैपुरिया ने कहा कि प्रशासन स्तर पर किसानों को खाद के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें कलेक्टर के निर्देशन के पालन में जिले को इफको कंपनी के डबरा रैक से डीएपी मार्कफेड लहार को 300 एमटी, दबोह 200 एमटी और निजी विक्रेताओं में 180 एमटी इसी प्रकार एनएफएल से डबरा रैक से लहार मार्कफेड को 200 एमटी तथा आईपीएल रायरू रैक से एनपीके 16, 16, 16 भिण्ड मार्कफेड को 170 एमटी, मेहगांव 60 एमटी और गोहद 170 एमटी प्राप्त होगा साथ ही निजी विक्रेताओं को 125 एमटी जिसमें मै. हरीश चन्द्र जैन अटेर रोड भिण्ड को 90 एमटी और किसान सेवा केन्द्र गोहद को 35 एमटी प्राप्त होगा। भाजपा नेताओं ने कहा कि इस संदर्भ में उप संचालक कृषि ने संबंधित उर्वरक निरीक्षकों को निर्देश्ति किया है कि सभी निजी विक्रेताओं से स्टॉक लेकर पीओएस मशीन से सरकारी नगद विक्रय केन्द्र पर टोकन काटकर अपनी निगरानी में सुगमत से किसानो को उर्वरक वितरण कराएं, इसमें यदि किसी प्रकार की किसी भी स्तर पर गडबडी पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष नरवरिया एवं किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दैपुरिया ने सभी किसानों से अपील की है कि फसल और वैज्ञानिक अनुसंशा अनुसार ही भूमि में उर्वरकों का उपयोग करें, गेहूं फसल हेतु एक हैक्टेयर रकबे में अधिकतम एनपीके की चार बैग, यूरिया की पूर्ती तीन बैग और टॉप ड्रेसिंग नैनो यूरिया से करें या डीएपी तीन बैग, यूरिया तीन बैग और एक नैनो बॉटल टॉप ड्रेसिंग के रूप में ही प्रयोग करें, जिससे किसानों की लागत में कमी आएगी और निश्चित ही गुणवत्ता पूर्ण अधिक उत्पादन प्राप्त होगा। शिक्षित, समझदार किसान होने का फर्ज निभाएं और खुशहाल किसान बनें। संतुलित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग कर भूमि को स्वस्थ रखने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें।
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया एवं किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय दैपुरिया ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यकर्ता किसानों के के साथ खडी है, खाद वितरण में कोई कमी नहीं आएगी, हम सब जिला प्रशासन की व्यवस्था अनुसार खाद को खरीदें, प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। खाद वितरण में प्रशासन अधिकारियों का किसान सहयोग करते हुए अनुशासन एवं शासन के नियमों का पालन अवश्य करें, इसलिए किसानों को खाद्य व्यवस्था अनुसार उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्तर पर जो खाद उपलब्ध कराने के लिए सेक्टर बनाए गए हैं, वहां पर हम सब संगठित होकर व्यवस्थाएं बनाए रखें और खाद को खरीदें।